शनिवार को देहरादून, टिहरी, बागेश्वर जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही राज्य में अन्य पर्वतीय जिलों में भी कहीं कहीं गर्जना, आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है।हालांकि, राहत की बात ये है कि पूर्व में शनिवार के लिए जारी रेड अलर्ट को अब हटा दिया गया है।
इसके अलावा 18, 19 व 20 के लिए फिलहाल कोई अलर्ट नहीं है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश में बारिश में आने वाले दिनों में कुछ कमी के संकेत हैं। पूर्व में जारी किया गया शनिवार के लिए रेड अलर्ट को यलो अलर्ट में परिवर्तित कर दिया गया है। 17 को देहरादून, टिहरी, बागेश्वर जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश हो सकती है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत