राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर सोमवार को प्रदेश भर में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर योगदान कर रहे शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। वर्ष 2018 और वर्ष 2021 में शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार के लिए चुने गए शिक्षकों को राजभवन में राज्यपाल लेफ़्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) पुरस्कृत करेंगे।
वहीं मुख्यमंत्री मुख्य सेवक सदन में पं. दीनदयाल उपाध्याय शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार प्राप्त स्कूलों के साथ ही उत्तराखंड बोर्ड के मेधावी छात्रों को पुरस्कृत करेंगे। इसके अलावा इस साल जिन दो शिक्षकों का राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयन हुआ हैं। उन्हें दिल्ली में इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
राजभवन में राज्यपाल वर्ष 2021 में शैलेश मटियानी पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षक गबर सिंह बिष्ट, अंजना खत्री, सरिता, राजीव कुमार पांथरी, बीना कौशल, हृदय राम अंथवाल, हेमंत कुमार चौकियाल, मंजू बाला, ललित मोहन जोशी, मोहन सिंह, नंद लाल आर्य, हरीश चंद्र पांडे, मनोज कुमार पंत, दिवाकर प्रसाद पैन्यूली, पूनम राणा, दीपा खाती, तनुजा जोशी, केशर सिंह असवाल, डॉ. अविनाश कुमार शर्मा को पुरस्कृत करेंगे। इसके अलावा वर्ष 2018 व 2020 में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक रमेश बडोनी व डॉ. केवलानंद कांडपाल को भी पुरस्कृत किया जाएगा।
राजभवन में सम्मान समारेाह के बाद शाम को सीएम आवास में सीएम पुष्कर सिंह धामी भी शिक्षकों के साथ संवाद करेंगे। वर्ष 2022 की बोर्ड परीक्षा में मेरिट में स्थान पाने वाले छात्रों को सीएम सम्मानित करेंगे। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि वर्ष 2018 में माध्यमिक शिक्षा स्तर पर आठ और बेसिक स्तर पर 11 शिक्षक पुरस्कार के लिए चुने गए थे।
इस वर्ष राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए उत्तराखंड से चुने गए कौस्तुभ चंद्र जोशी और प्रदीप नेगी को सोमवार को दिल्ली में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु सम्मानित करेंगी। जोशी नैनीताल में प्रतापपुर-चकालुआ स्थित एसडीएस राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य हैं। जबकि प्रदीप बीएचईएल इंटर कालेज में प्रवक्ता पद पर कार्यरत हैं। दोनों शिक्षक पूर्व में आईसीटी पुरस्कार भी जीत चुके हैं।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत