मानसूनी बारिश में आपदा के बाद शवों के मिलने का सिलसिला जारी है। एसटीआरएफ टीमें द्वारा देहरादून और टिहरी जिले में सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। उत्तराखंड में अतिवृष्टि से आपदा के बाद तीन दिन बाद अब भी कई लोग मलबे में दबे हैं। मंगलवार को टिहरी और श्रीनगर से दो महिलाओं के शव एसडीआरएफ की टीम ने बरामद किए। वहीं, एक मानव अंग भी बरामद किया गया है।
एसडीआरएफ कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने बताया कि टिहरी के ग्वाड़ गांव में मलबे में दबे एक ही परिवार के पांच लोगों में से एक महिला का शव मिला है। महिला की पहचान 60 वर्षीय मगनी देवी के रूप में हुई है। वहीं, लापता चार लोगों की भी जारी है। साथ ही कीर्तिनगर तहसील के गोदी कोठार में मलबे में दबी बुजुर्ग महिला बचनी देवी का शव भी एसडीआरएफ ने बरामद किया है। महिला 20 अगस्त को भारी बारिश से हुए भूस्खलन के दौरान घर के अंदर जिंदा दफन हो गई थी।
देहरादून में एक और पौड़ी में एक मौत की पुष्टि हो चुकी है। देहरादून में सात और टिहरी में छह लोग अब भी लापता हैं। आपदा प्रबंधन सचिव डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा ने आज देहरादून, टिहरी और पौड़ी के जिलाधिकारियों से सर्च और रेस्क्यू अभियान की रिपोर्ट ली। वहीं, आपदा से हुई क्षति का भी आकलन जारी है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत