उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले अब कम होने लगे हैं। मंगलवार को बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 160 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि 321 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं, दो मरीजों की मौत हुई है। सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 978 पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मंगलवार को 1723 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, सामने आए 160 मामलों में सर्वाधिक 58 मामले देहरादून के हैं। इसके अलावा हरिद्वार में 11, नैनीताल में 56, अल्मोड़ा में दो, चमोली में पांच, पौड़ी में 14, पिथौरागढ़ व टिहरी में तीन-तीन, रुद्रप्रयाग में एक और ऊधमसिंह नगर में सात संक्रमित मिले हैं। साथ ही श्रीमहंत इंदिरेश और सिनर्जी अस्पताल में एक-एक मरीज ने दम तोड़ा है। वहीं, प्रदेश की रिकवरी दर 95.14 प्रतिशत और संक्रमण दर 8.50 प्रतिशत दर्ज की गई।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत