देहरादून के विकासनगर में त्यूणी थाना क्षेत्र के अणु गांव के पास एक कार गहरी खाई में गिर गई। घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया।
इससे पहले ग्रामीणों ने कार के पास पहुंचकर कार की तलाशी ली तो उसमें कोई नहीं मिला। अनुमान लगाया जा रहा है कि कार में सिर्फ एक ही व्यक्ति सवार था जो कार चला रहा था।एसडीआरएफ की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। लेकिन अभी तक चालक का कुछ सुराग नहीं लगा है।
कार दुर्घटना की सूचना के तुरंत बाद थानाध्यक्ष त्यूणी आशीष रवियान पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से कार सवार का पता लगाने को रेस्क्यू अभियान चलाया।
कार की नंबर प्लेट और अन्य टुकड़े मिले
पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास खाई में उतर कर झाड़ियों में चारों ओर काफी खोजबीन की, लेकिन कार सवार का कुछ पता नहीं चल पाया। थानाध्यक्ष आशीष रवियान ने कहा कि रेस्क्यू के दौरान पुलिस को करीब डेढ़ सौ मीटर नीचे खाई में दुर्घटनाग्रस्त कार की नंबर प्लेट और अन्य टुकड़े मिले हैं।
पुलिस टीम को घटनास्थल के पास से कार चालक एवं स्वामी का आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम व शिमला मंडी की कुछ रसीदें मिली हैं। जिसके आधार पर कार सवार व्यक्ति की पहचान नवीन शर्मा पुत्र अमीर चंद शर्मा निवासी धगोली-चिडगांव जिला शिमला हिमाचल के रूप में हुई है।
जिस जगह पर हादसा हुआ है वहां नदी बहती है। इसलिए आशंका जताई जा रही है कि कहीं चालक नदी में न गिर गया हो। इसलिए एसडीआरएफ की टीम ने खाई के आस-पास की जगहों के साथ ही नदी में भी रेस्क्यू शुरू किया है . बताया जा रहा है कि हादसा ग्रस्त कार में चालक के अलावा कोई अन्य नहीं था।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत