नवविवाहिता की सेल्फी के दौरान खाई में गिरने से मौत के मामले में देवप्रयाग पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका के भाई की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी पति राहुल सैनी को मुरादाबाद घर से गिरफ्तार किया है। बीते मंगलवार शाम को नव विवाहिता प्रियंका (27) अपने पति राहुल सैनी के साथ बाइक से केदारनाथ से वापस घर लौट रही थी।
सौडपाणी में कथित रूप से सेल्फी लेते हुए उसकी खाई में गिरने से मौत होने की बात पति राहुल द्वारा पुलिस को बताई गई थी। एससी, एसटी समुदाय से जुड़ी मृतका प्रियंका के भाई गौरव कुमार से इस संबंध में तहरीर दी।
इस मामले में पांच अगस्त को मृतका के भाई गौरव कुमार निवासी सिविल लाइन मुरादाबाद ने देवप्रयाग थाना में आरोपित राहुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। गौरव ने बताया कि उसकी बहन की शादी राहुल के साथ सात जुलाई को हुई थी।
इस शादी के खिलाफ थे प्रियंका के स्वजन
स्वजन इस शादी के खिलाफ थे और राहुल प्रियंका पर दहेज को लेकर दबाव बनाता था और दोनों के बीच झगड़ा भी होता था। ऐसे में राहुल ने ही प्रियंका की हत्या की है।
सीओ नरेंद्रनगर रविंद्र चमोली ने बताया कि आरोपित राहुल को देवप्रयाग के पास से ही गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत