सोनीपत से हरिद्वार कावड़ लेने आये कावड़ियों की गाड़ी अनियंत्रित होकर गांव धनपुरा के नजदीक लक्सर हरिद्वार मार्ग पर पलट गई। कावड़ियों की चीखपुकार की आवाज सुनकर राहगीरों व दुकानदारों ने उनके बचाया ओर घटना की सूचना पुलिस को दी।
शनिवार को 15 कांवड़ियों से भरा ट्रक जांगला पुल के पास अचानक हादसे का शिकार हो गया। इनमें से चार कांवड़ियों को सामान्य चोटें आई हैं। तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए कांवड़ियों को आर्मी हॉस्पिटल व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हर्षिल भेजा गया।अन्य कावड़ियों की स्थिति सामान्य है। पुलिस द्वारा अब कांवड़ियों के लिए वाहन की व्यवस्था की जा रही है।
चौकी प्रभारी समीप पांडे ने बताया गाड़ी पलटने से चार कावड़िये ओमप्रकाश पुत्र छोटेलाल, राजू पुत्र मामनी, रविन्द पुत्र सूरजमल, घोलू पुत्र रूपसिंह निवासी सोनीपत हरियाणा घायल हुए है जिन्हें उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत