सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया एमडीएम की अक्षयपात्र सेंट्रलाइज किचन का उद्घाटन। देहरादून में सुद्धो वाला में ही वर्ष 2017_18 में किचन का शिलान्यास किया गया था। प्रथम चरण में विकासनगर और सहसपुर के स्कूलों को लिया गया हैं। किचन से प्रतिदिन पका हुआ भोजन पैक्ड रूप में स्कूलों को पहुंचाया जाएगा। 35 हजार छात्र छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा।
अगस्त के पहले सप्ताह से इस रसोई से देहरादून और आसपास के 120 सरकारी विद्यालयों के 15500 छात्र-छात्राओं को पीएम पोषण कार्यक्रम के तहत मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। अगले छह माह में इस रसोई से राज्य के 500 विद्यालयों के 35 हजार छात्रों को मध्याह्न भोजन पहुंचाने का लक्ष्य है। मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तराखंड में पहली और देश में 63वीं यह रसोई सुद्धोवाला में तकरीबन दो एकड़ भूमि में 10 करोड़ रुपये से बनी है।
अक्षय पात्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी दास ने बताया कि यह फाउंडेशन की उत्तराखंड में पहली और देश में 63वीं रसोई है। नवनिर्मित रसोई फाउंडेशन ने देश के 14 राज्यों में 20 हजार से अधिक विद्यालयों में प्रतिदिन 19 लाख विद्यार्थियों को भोजन उपलब्ध कराने का आंकड़ा छू लिया है।
कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, भोले जी महाराज, माता मंगला, पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे, विधायक मुन्ना सिंह चौहान, विधायक सहदेव पुंडीर, सीएम के सचिव आर. मीनाक्षीसुंदरम, डीजी_शिक्षा बंशीधर तिवारी, निदेशक आरके कुंवर, सीमा जौनसारी, वंदना गर्ब्याल, एसपी खाली, मुकुल कुमार सती, आदि मौजूद रहे।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत