देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत, ऊधमसिंह नगर में आज शुक्रवार को भारी से बहुत भारी बारिश के आसार है। इसको देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, इन जिलों में ज्यादातर इलाकों में तेज गर्जना के साथ भारी बारिश हो सकती है।
उत्तराखंड में पिछले दो दिनों से धीमा पड़ा बारिश का क्रम आज शुक्रवार से तेज हो सकता है।
पहाड़ में वर्षा से बढ़ी दुश्वारियां, 50 से ज्यादा सड़कें बंद
पर्वतीय क्षेत्रों में रात को हो रही झमाझम वर्षा आफत के साथ बरस रही है। भूस्खलन और भूधंसाव के कारण भारी नुकसान हो रहा है। उत्तरकाशी, पौड़ी और टिहरी जिले में वर्षा के कारण 50 से ज्यादा ग्रामीण सड़कें अवरुद्ध हैं। उत्तरकाशी में 36 से अधिक गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया, वहीं 30 से अधिक गांवों में बिजली-पानी आपूर्ति ठप पड़ी है। पौड़ी जिले में आकाशीय बिजली गिरने से एक घर क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे महिला घायल हो गई। चमोली जिले में भी गोपेश्वर-घिंघराण मोटर मार्ग पर तार पर पेड़ के गिरने से घंटों बिजली आपूर्ति ठप रही।
बदरीनाथ हाईवे पांच घंटे रहा बंद
बदरीनाथ हाईवे जोशीमठ व बदरीनाथ के बीच टैया पुल, लामबगड़ में पांच घंटे बाधित रहा। इस दौरान चार सौ से अधिक यात्री जगह -जगह फंसे रहे।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत