जाखन में एक बिल्डर ने लाइसेंसी पिस्तौल से अपने सिर पर गोली मार ली। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, प्राथमिक जांच में सामने आया है कि रिश्तेदारों से संपत्ति विवाद के चलते बिल्डर ने यह कदम उठाया। घटना के वक्त वह घर में अकेले थे और एक दिन पहले ही अपने पैतृक गांव से दून लौटे थे।
पुलिस का कहना है कि कारोबारी ने पैतृक संपत्ति के विवाद में खुद को गोली से उड़ाया है। मूलरूप से मुरादाबाद के काठ के रहने वाले और वर्तमान में राजपुर थाना क्षेत्र के जाखन में रहने वाले मनोहर सिंह के बेटे नितिन सिंह (50) ने शनिवार की रात गोली मारकर जान दे दी। पुलिस के मुताबिक, नितिन 1998 से यहीं रहते थे। उनके परिवार में पत्नी शिवानी और 16 साल का बेटा मृत्युंजय है, जो जाखन वाले घर पर रहते हैं।
जांच करने पर पता चला कि नितिन पांच बहनों में इकलौते भाई थे। उनका मुरादाबाद में किसी संपत्ति को लेकर रिश्तेदारों से विवाद चल रहा है। चार दिन पहले वह परिवार के साथ कांठ स्थित पैतृक गांव गए थे। शुक्रवार को अकेले ही देहरादून लौटे। शनिवार को हुए इस घटनाक्रम से पहले अपने कुछ परिचितों से मिले भी थे।
नितिन ने जिस पिस्तौल से आत्महत्या की, वह उनकी मां के नाम पर है। उनकी मां कांठ में अकेले रहती हैं। परिजनों से पूछताछ से पता चला कि मुरादाबाद में उनका पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है। बताया कि परिजन शव लेकर मुरादाबाद चले गए।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत