हरिद्वार जिले के सिडकुल थाना क्षेत्र के एक गांव में सिरफिरे ने प्रेमिका और उसकी मां के ऊपर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। प्रेमिका को पांच और मां को दो जगह चाकू लगे है। प्रेमिका के चेहरे पर चार बार वार किया गया है। आरोपी चाकू से लोगों को आतंकित कर भाग निकला। परिजनों ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। सूचना पर पहुंची सिडकुल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
सिडकुल थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल के मुताबिक ज्ञान चंद निवासी गांव आन्नेकी ने शिकायत देकर बताया कि दो जून की शाम को साढ़े चार बजे घर पर उसकी पत्नी ममता देवी व बेटी शबनम अकेली थी। इस दौरान अंकुर निवासी निरगाजनी मुजफ्फरनगर उनके घर में घुस आया और उसकी बेटी पर चाकू से हमला कर दिया।
जिससे उनकी बेटी बेहोश होकर गिर गई। शबनम के शोर मचाने पर पड़ोस में रहने वाले बबलू कुमार, विनेश कुमार, सचिन, अति आदि जब युवती को छुड़ाने के लिए पहुंचे और आरोपी का विरोध किया तो वह चाकू लेकर इन लोगों के पीछे भी दौड़ने लगा।

शबनम के पिता का कहना है कि आरोपी जाते हुए भी उनकी बेटी को हत्या की धमकी भी देकर गया।
प्रेम प्रसंग का यह मामला पिछले कई वषों से चला आ रहा है। एक साल पहले गांव में ही आरोपी अपने फूफा के घर रहता था। परिजनों को मामले की जानकारी मिली तो आरोपी के फूफा से बात की, उन्होंने उसे गांव से भगा दिया। पुलिस ने आरोपी के रिश्तेदारों को पूछताछ के लिए उठाया है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत