देहरादून के गुच्चुपानी में पिकनिक मनाने आए तीन बच्चों सहित 11 लोग जलस्तर बढ़ने से नदी में फंस गए। कैंट कोतवाली पुलिस, एसडीआरएफ व फायर ब्रिगेड की टीम ने जान जोखिम में डालकर दो घंटे की मशक्कत के बाद सभी को सुरक्षित बाहर निकाला।
इंस्पेक्टर कैंट शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि शनिवार शाम को कंट्रोल रूम से सूचना आई थी कि कुछ पर्यटक गुच्चू पानी में फंस गए हैं। शुरुआती सूचना पर पुलिस सभी उपकरणों को लेकर मौके पर पहुंची। वहां पता चला कि तीन बच्चों समेत 11 पर्यटक पार्टी करने टोंस नदी के दूसरी ओर गए हुए हैं। इस बीच मसूरी में भारी बारिश के कारण अचानक नदी का जलस्तर बढ़ गया। लिहाजा ये लोग उस पार ही फंस गए।

अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने से फंसे थे लोग
घटना स्थल पर पहुंचने पर पता चला कि कुछ लोग नदी की दूसरी तरफ गए थे और अचानक ही नदी का जलस्तर बढ़ने से वह वहीं फंस गए। कुछ देर तक बचाव टीम ने नदी का पानी कम होने का इंतजार किया।
रस्सों के सहारे लोगों को मुश्किल से निकाला बाहर
जब काफी इंतजार के बाद भी जलस्तर कम नहीं हुआ तो रेस्क्यू शुरू किया गया। रस्से नदी के दूसरे किनारे में फंसे व्यक्तियों तक पहुंचाए गए। इसके बाद रस्सों के सहारे उन्हें मुश्किल से बाहर निकाला गया।
एक घंटे तक संयुक्त रूप से राहत एवं बचाव अभियान चलाकर सभी को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। पर्यटकों में वियान (11), शिवांश (8), प्रिया (6), प्रेम सिंह (34), विद्या देवी (32), राहुल (28), आशीष (24) निवासी बनियावाला, वसंत विहार, ऊषा रावत, आशीष कुमार, राजेश सिंह, प्रदीप रावत निवासी कैनाल रोड देहरादून शामिल हैं।
एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने लोग से अपील है कि बरसात के दिनों में नदी में की ओर जाने से बचें। मौसम खराब नहीं होने पर भी नदी में न उतरें क्योंकि पहाड़ों में बारिश होने के चलते कभी भी जलस्तर बढ़ जाता है। ऐसे में बहने की आशंका बनी रहती है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत