नैनीताल में देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते सोमवार सुबह तीन मूर्ति के पास पहाड़ी से मलबा आने के चलते नैनीताल हल्द्वानी नेशनल हाईवे करीब 4 घंटे तक बाधित रहा जिससे सड़क के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। जिससे स्कूल आने वाले छात्र छात्राओं को सबसे अधिक परेशानी उठानी पड़ी।
वहीं नैनीताल घूमने आ रहे पर्यटकों को भी घंटों तक जाम की समस्या से जूझना पड़ा। लगभग 4 घंटे बाद जेसीबी से सड़क से मलबा हटाने के बाद यातायात खुल सका तब जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली l बताए चले की सुबह 3 बजे से शहर में मूसलाधार बारिश हो गई जिसके चलते नैनीताल हल्द्वानी मोटर मार्ग में राजमहल की पहाड़ी से मलबा आ गया।
नैनीताल में पहली बारिश ने आपदा प्रबंधन की पुख्ता तैयारियों के दावे की पोल खोल दी। हल्द्वानी रोड पर तीनमूर्ति के पास पहले मोड़ पर राजभवन की पहाड़ी का मलबा आया तो सड़क बंद हो गई। करीब पांच बजे सड़क बंद होने के बाद दोनों ओर से वाहनों की कतार लग गई। तड़के आ रहे पर्यटक भी फंस गए तो उन्होंने पैदल ही रुख कर लिया।
आपदा कंट्रोल रूम से लोनिवि को सूचना भेजी गई तो पता चला कि चालक अवकाश पर है। फिर दूसरे चालक को भेजकर फांसी गधेरा से बुलडोजर भेजा गया तब जाकर करीब पौने नौ बजे सड़क खुल सकी।
भीमताल में भी बारिश के बाद पहाड़ी से मलबा आने के कारण आवासीय मकानों के लिए खतरा बढ़ गया है। भवाली नगरपालिका स्कूल तथा भीमताल जून एस्टेट में भी मलबा आया है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत