रायवाला के छिद्दरवाला क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर देर रात्रि लूट करने वाले अन्तरजनपदीय गिरोह के चार आरोपियों को रायवाला पुलिस व एसओजी ग्रामीण की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है।
रविवार को उप-महानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनमेजय खंडूड़ी ने पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। 21 जून को तजिन्दर सिंह ग्रोवर पुत्र मोहन सिंह ग्रोवर निवासी 18 गांधी रोड़ देहरादून ने बताया था कि अपने दोस्त रघुवीर सिंह पटवाल के साथ वाहनों की नीलामी में भाग लेने के लिए अपने साथ कैश लेकर अपनी स्कूटी से रुड़की के लिए निकले और 11:30 बजे वहां पहुंच गये थे।
नीलामी खत्म होने पर वह रात को रुड़की से देहरादून के लिए चले। रास्ते में उन्होंने मनसा ढाबा पर खाना खाया था। फिर स्कूटी से रात डेढ़ बजे घर को चल दिये। एक बजकर 40 मिनट पर मोटरसाइकल पर सवार तीन व्यक्तियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग तीन पानी फ्लाइओवर के ऊपर उन्हें धक्कामार के गिरा दिया और एक लाख 30 हजार रुपये कैश लेकर फरार हो गए।
तलाशी के दौरान आरोपितों से 92 हजार रुपये बरामद
जिसके बाद पुलिस ने छानबीन की और रायवाला पुलिस ने मोतीचूर फ्लाई ओवर के निकट मोटरसाइकिल पर सवार नाबालिग सहित चार को दबोच लिया। आरोपितों की पहचान निवासी ग्राम चैतपुर लक्सर हरिद्वार, विकास उर्फ राजा निवासी ग्राम मुण्डाखेड़ा कला लक्सर हरिद्वार, टीटू निवासी मुण्डाखेड़ा कलां, लक्सर हरिद्वार के रूप में हुई है। चौथा आरोपित किशोर है। तलाशी के दौरान आरोपितों से 92 हजार रुपये बरामद हुए।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत