शुक्रवार को हुए गैंगवार के दौरान हुई हत्या के मामले में भगवानपुर पुलिस ने आठ नामजद तथा 20 से 25 अज्ञात युवकों पर मुकदमा दर्ज किया है। शुक्रवार को हुए गैंगवार के दौरान कुणाल उर्फ बाबू की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मुख्य आरोपित रोहित राणा को हिरासत में ले लिया है। रोहित राणा से पूछताछ की जा रही है।
शुक्रवार दोपहर दो बजे, प्रेमराजपुर चौराहे पर कुणाल उर्फ बाबू और दीपक सैनी निवासी प्रेमराजपुर 6 युवकों ने धारदार हथियारों व लाठी-डंडों से हमला कर दिया था। इस दौरान दीपक सैनी मौके से भाग गया था। जबकि कुणाल उर्फ बाबू पर जानलेवा हमला कर दिया था। जिसमें कुणाल उर्फ बाबू की मौत हो गई थी।
काफी समय से रुड़की और भगवानपुर क्षेत्र के युवकों के दो गुटों में गैंगवार चली आ रही है। दोनों गुट कई बार आपस में भिड़ चुके हैं। करीब चार दिन पूर्व युवकों के एक गुट ने करौंदी निवासी रोहित को घेरकर पेड़ से बांधकर बुरी तरह पीटा था। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मामले में तहरीर के आधार पर गंगनहर कोतवाली पुलिस ने दीपक निवासी प्रेमराजपुर, भगवानपुर, विक्की ठाकुर, एके सैनी उर्फ अंकुश सैनी, पीयूष, कुनाल उर्फ बाबू, शालू और प्रशांत के अलावा 13 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया था।
नामजद रोहित के हमलावरों में कुनाल उर्फ बाबू निवासी इंद्रा विहार कॉलोनी, रुड़की भी शामिल है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार दोपहर बाद कुनाल अपने दोस्त विक्की निवासी चुड़ियाला के साथ भगवानपुर क्षेत्र के प्रेमराजपुर निवासी अपने दोस्त दीपक सैनी से मिलने गया था। इस बीच रोहित गुट के युवकों ने दोनों को घेर लिया और धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। युवकों ने दोनों पर गोली भी चला दी। हमले में कुनाल गंभीर रूप से घायल हो गया। विक्की को भी हल्की चोटें आईं हैं। शोर सुनकर आसपास के लोगों को आता देख हमलावर फरार हो गए।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत