सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध उत्तराखंड के अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा से लेकर पूर्व और पश्चिम के कई राज्यों में किया जा रहा है, जिसका असर अब रेलवे संचालन पर दिख रहा है. विरोध के दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा ट्रेन फूंके जाने की घटना के मद्देनज़र पिछले दो दिनों से रेलवे संवेदनशील इलाकों के लिए ट्रेनों को रद्द कर रहा है. ट्रेनें रद्द किए जाने की इस सतर्कता के चलते उत्तराखंड के यात्रियों को भी अब परेशानी उठानी पड़ेगी.
अग्निपथ योजना के विरोध को देखते हुए रेलवे ने बड़ा फैसला करते हुए मुरादाबाद मंडल से चलने वाली कुछ ट्रेनों को कैंसल कर दिया है. हावड़ा से चलकर देहरादून आने वाली उपासना एक्सप्रेस का संचालन लगातार प्रभावित होने के बाद आज 18 जून को यह ट्रेन रद्द कर दी गई है. अप और डाउन दोनों ही ट्रेनें शनिवार को नहीं चलाई जाएंगी. इससे पहले शुक्रवार को हावड़ा से देहरादून आने वाली यही ट्रेन कई घंटों की देर से स्टेशन पहुंची तो यात्री काफी परेशान दिखे
- 1. गाड़ी संख्या 14673 (जयनगर-अमृतसर) दिनांक 18.06.2022 को जयनगर से चलने वाली गाड़ी को निरस्त किया गया है।
- 2.गाड़ी संख्या 15211 (दरभंगा-अमृतसर) दिनांक 18.06.2022 को दरभंगा से चलने वाली गाड़ी को निरस्त किया गया है।
- 3.गाड़ी संख्या 12204 (अमृतसर-सहरसा) दिनांक 18.06.2022 को अमृतसर से चलने वाली गाड़ी को निरस्त किया गया है।
- 4. गाड़ी संख्या 12326 (नांगलडैम-कोलकाता) दिनांक 18.06.2022 को नांगलडैम से चलने वाली गाड़ी को निरस्त किया गया है।
- 5. गाड़ी संख्या 15273 (रक्सौल-आनंदविहार टर्मिनल) दिनांक 18.06.2022 को रक्सौल से चलने वाली गाड़ी को निरस्त किया गया है।
- 6.गाड़ी संख्या 22551 (दरभंगा-जालंधर सिटी) दिनांक 18.06.2022 को दरभंगा से चलने वाली गाड़ी को निरस्त किया गया है।
- 7.गाड़ी संख्या 14007 (रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल) दिनांक 17.06.2022 को रक्सौल से चलने वाली गाड़ी को निरस्त किया गया है।
- 8. गाड़ी संख्या 13430 (आनंद विहार टर्मिनल-मालदा टाउन) दिनांक 18.06.2022 को आनंद विहार टर्मिनल से चलने वाली गाड़ी को निरस्त किया गया है।
- 9. गाड़ी संख्या 15274 (आनन्द विहार टर्मिनल-रक्सौल) दिनांक 18.06.2022 को आनन्द विहार टर्मिनल से चलने वाली गाड़ी को निरस्त किया गया है।
- 10.गाड़ी संख्या 13258 (आनन्द विहार टर्मिनल-दानापुर) दिनांक 18.06.2022 को आनन्द विहार टर्मिनल से चलने वाली गाड़ी को निरस्त किया गया है।
- 11.गाड़ी संख्या 12392 (नई दिल्ली-राजगीर) दिनांक 18.06.2022 को नई दिल्ली से चलने वाली गाड़ी को निरस्त किया गया है।
- 12.गाड़ी संख्या 12557 (मुजफ्फरपुर – आनन्द विहार टर्मिनल) दिनांक 18.06.2022 को मुजफ्फरपुर से चलने वाली गाड़ी को निरस्त किया गया है।
- 13. गाड़ी संख्या 13257 (दानापुर- आनन्द विहार टर्मिनल) दिनांक 18.06.2022 को दानापुर से चलने वाली गाड़ी निरस्त किया गया है।
- 14. गाड़ी संख्या 12355 (पटना- जम्मूतवी) दिनांक 18.06.2022 को पटना से चलने वाली गाड़ी को निरस्त किया गया है।
- 15.गाड़ी संख्या 15909 (डिब्रूगढ – लालगढ़) दिनांक 18.06.2022 को डिब्रूगढ से चलने वाली गाड़ी को निरस्त किया गया है।
- 16.गाड़ी संख्या 12523 (न्यूजलपाईगुड़ी- न्यू दिल्ली) दिनांक 18.06.2022 को न्यूजलपाईगुड़ी से चलने वाली गाड़ी को निरस्त किया गया है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत