केदारनाथ और बदरीनाथ यात्रा पर आए पाँच और तीर्थयात्रियों की मंगलवार को मौत हो गई। धाम की यात्रा पर आए अब तक कई यात्रियों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को केदारनाथ यात्रा पर आए लालमन यादव (62) निवासी गौरिया रायपुरा चित्रकूट यूपी की सोनप्रयाग में अचानक तबियत बिगड़ गई।
उन्हें मृत अवस्था में सीतापुर स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया।। जबकि प्रशांत बन्सी जालुकर (62) निवासी महाराष्ट्र की भीमबली में तबियत बिगड़ गई। इन्हें भी मृत अवस्था में स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। राजस्थान के सवाई माधोपुर निवासी सत्यनारायण शर्मा (70) फाटा में अचानक स्वास्थ्य खराब होने से मौत हो गई।
वहीं, चुरू (राजस्थान) निवासी तुलाची देवी (67) बाबा केदार के दर्शनों के बाद घोड़ा पड़ाव के पास अचानक बेहोश हो गईं। इससे पहले कि तुलाची देवी को अस्पताल पहुंचाया जाता, वह दम तोड़ चुकी थीं।
उधर, बदरीनाथ दर्शनों को जा रहे नेपाल निवासी एम.राज (70) को कर्णप्रयाग में सीने के दर्द की शिकायत पर उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत