विधानसभा का बजट सत्र 14 जून से शुरू होने वाला है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार का बजट मंगलवार को विधानसभा में पेश होगा। इस बजट के जरिए सरकार राज्य के विकास का रोडमैप प्रस्तुत करेगी। इसके साथ ही बजट घोषणाओं के जरिए नई सरकार का एजेंड़ा भी सामने आएगा।
बजट सत्र के पहले दिन शाम चार बजे वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल बजट पेश करेंगे। विदित है कि नई सरकार के गठन के समय मार्च में सरकार ने शुरू के चार महीनों के लिए 21 हजार करोड़ लेखानुदान पेश किया था। इसके बाद अब सरकार अगस्त से लेकर मार्च 2023 तक के लिए बजट पेश करेगी।
सरकार ने 14 से 20 जून तक बजट सत्र संचालित करने का निर्णय लिया है। सत्र के पहले ही दिन सरकार की ओर से बजट पेश किया जाएगा। सदन में विपक्ष की ओर से उठाए जाने वाले मुद्दों पर सत्ता पक्ष की ओर से पूरी तैयारी के साथ जवाब देने की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।
संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में भाजपा विधानमंडल दल की बैठक होगी, जिसमें 14 जून से होने वाले बजट सत्र को लेकर चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि बैठक में पार्टी के सभी विधायकों को बुलाया गया है। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण की अध्यक्षता में सोमवार को ही विधानसभा भवन में कार्य मंत्रणा समिति और दलीय बैठक बुलाई गई है। कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में सत्र संचालन और विधायी कार्यों का एजेंडा तैयार किया जाएगा।
बजट सत्र की तैयारियों का जायजा लेने के लिए विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी ने सोमवार को विधानसभा के सभा मंडप का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभा मंडप के भीतर बैठने की व्यवस्था से लेकर साउंड सिस्टम के बारे में जानकारी ली। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों से साफ सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त रखने, गेट पर मास्क एवं सैनिटाइजर रखने की व्यवस्था करने, सदन की गैलरी में लगे शहीद उत्तराखंड आंदोलनकारियों के चित्रों पर नई मालाओं का माल्यार्पण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने सदन के लाइव प्रसारण को लेकर भी अधिकारियों से जानकारी ली।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत