बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ को उत्तराखंड सरकार ने भी टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है. इससे पहले उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश सरकार इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा कर चुकी हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सम्राट पृथ्वीराज सिंह चौहान पर बनी फिल्म सभी लोगों को देखनी चाहिए और पृथ्वीराज सिंह चौहान भी शिरोमणि थे. आने वाली पीढ़ियों को भी उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए, इसलिए हमने निर्णय लिया है कि उत्तराखंड में ये फिल्म टैक्स फ्री रहेगी. इसके साथ धामी ने कहा कि देशप्रेम, साहस एवं पराक्रम से परिपूर्ण सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित इस फिल्म को अवश्य देखें.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ देखी. वहीं, फिल्म देखने के बाद उन्होंने इसे यूपी में टैक्स फ्री करने का ऐलान किया. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि फिल्म बहुत अच्छी बनी है और लोग परिवार के साथ देख सकते हैं. फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग लखनऊ के लोक भवन में की गई, जहां अक्षय कुमार, मानुषी छिल्लर और निर्देशक चंद्र प्रकाश द्विवेदी मौजूद थे.
एक्टर अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज कल यानि 3 जून को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इतिहास की घटनाओं पर आधारित यह फिल्म रिलीज होने से पहले ही तीन राज्यों- उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में टैक्स फ्री हो चुकी है। फिल्म की टैक्स फ्री की घोषणा गुरुवार को सबसे पहले यूपी, एमपी और फिर उत्तराखंड में की गई। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार शाम कहा कि हमने राज्य में फिल्म सम्राट पृथ्वीराज को टैक्स फ्री करने का फैसला किया है
वहीं, बॉलीवुड अभिनेता ने यूपी, एमपी और उत्तराखंड में फिल्म के टैक्स फ्री किए जाने के फैसले का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्रियों का आभार जताया है.
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत