उत्तराखंड के चंपावत में उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। मतदान के शुरुआती दो घंटे में 18 प्रतिशत वोट पड़े हैं। उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत चार प्रत्याशी मैदान में हैं। दरअसल, विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री धामी को खटीमा से हार का मुंह देखना पड़ा था, ऐसे में क्षेत्र के पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी ने यह सीट उनके लिए खाली कर दी थी। उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा के लिए 15 फरवरी को हुए मतदान के 106 दिन बाद 31 मई को चंपावत में दूसरी बार मतदान हो रहा है।
चंपावत उपचुनाव के लिए 11 बजे तक मत प्रतिशत 33.91 हो गया है। उपचुनाव को लेकर लोगों में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। सुबह से मतदान स्थल में मतदाताओं की भीड़ जुटने लग गई थी। फरवरी में जब चुनाव हुए थे तो उस समय की तुलना में इस बार दोगुना उत्साह से मतदान हो रहा है। चुनाव आयोग शांतिपूर्वक चुनाव कराने में जुटा हुआ है। टनकपुर में खुद पुलिस उप महानिरीक्षक निलेश आनंद भरणे ने मोर्चा संभाला हुआ है। सामान्य प्रेषक अल्का श्रीवास्तव जगह-जगह मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रही हैं। डीएम नरेंद्र भंडारी भी मतदान केंद्रों में नजर जमाए हुए है। वह बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान केंद्र में सम्मानित भी कर रहे है। एनसीसी के कैडेट वालेंटियर के रुप में कार्य कर रहे हैं।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत