उत्तराखंड में सोमवार से रुक-रुक कर हो रही बारिश और बर्फबारी के साथ चल रही तेज हवाओं से तापमान में गिरावट आ गई है। जिससे लोगों को गर्मी में भी सर्दी का अहसास होने लगा है।
बुधवार को भी कुछ जिलों में ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है। प्रदेश के सभी 13 जनपदों में मंगलवार को भी बारिश हो रही है। ऊंचाई वाले पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी की सूचना है। तेज हवाओं के कारण मौसम सर्द हो गया है।
पांच धामों की यात्रा पर आ रहे श्रद्वालुओं को जोखिम भरे मार्गों पर सुरक्षित स्थानों पर रोका जा रहा है। इस बीच कुछ स्थानों पर हल्की धूप की भी सूचना है। मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार और गुरुवार को राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपद में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम और गर्जन के साथ वर्षा होने की संभावना है। राज्य के शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत