चार धाम यात्रा में कहीं भीड़ को काबू करना मुश्किल हो रहा है तो कहीं रास्तों को दुरुस्त कर पाना. ताज़ा खबर यह है कि हाईवे धंसने से यमुनोत्री यात्रा प्रभावित हो गई है.यमुनोत्री हाईवे पर स्यानाचट्टी रानाचट्टी के बीच दीवार धंसने से बड़े वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। इससे यमुनोत्री धाम की यात्रा पर पहुंचे बड़े वाहन फंस गए हैं। साथ ही हाईवे के दोनों ओर बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गई । 12 बजे तक छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू हो पाई।
यमुनोत्री हाईवे एनएच 94 पर पुश्ता ढहने के बाद करीब 1 किलोमीटर की सड़क खोखली हो गई है. छोटे वाहन ही अब यहां से निकल पा रहे हैं और बस जैसे बड़े वाहनों को रोक दिया गया है. इस रास्ते को ठीक कर पाना जहां प्रशासन के लिए चुनौती बन गया है, वहीं बीच में ही रोक दिए गए यात्री सड़क पर ही इंतज़ार कर रहे हैं.
पुलिस को सतर्क रहने के साथ बड़े वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर रोकने के निर्देश दिए गए हैं। रात से ही एनएच ने मरम्मत का काम शुरू कर दिया था। इस बीच चार हजार से ज्यादा यात्रियों को अलग-अलग सुविधाजनक स्थानों पर ठहराया गया। मरम्मत कार्य के चलते यमुनोत्री हाईवे पर यातायात पूर्ण रूप से बंद है। एनएच के अधिशासी अभियंता ने बताया कि वायर क्रेट लगाकर दीवार दी जा रही है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत