विश्व प्रसिद्ध हेमकुंड साहिब की यात्रा 22 मई से शुरू होगी। उत्तराखंड सरकार और गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट ने आपसी विचार विमर्श के बाद निर्णय लिया है कि 22 मई से शुरू होने वाली हेमकुंड यात्रा में प्रतिदिन 5 हजार यात्री हेमकुंड साहिब के दर्शन कर सकेंगे।
यह जानकारी देते हुए श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा मैनेजमेंट ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्र जीत सिंह बिन्द्रा ने बताया कि हेमकुंड यात्रा पर आने वाले यात्रियों को ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य है।
इसको लेकर श्रद्धालुओं को उत्तराखंड पर्यटन विभाग की बेबसाइट https://registrationandtouristcare.uk.gov.in पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। जिससे कि हेमकुंड साहिब की यात्रा सुगम, सुरक्षित व व्यवस्थित ढंग से चले।
श्रद्धालु मोबाइल एप Tourist Care Uttarakhand पर भी पंजीकरण करा सकते हैं। इसके अलावा जो श्रद्धालु किसी कारणवश आनलाइन पंजीकरण करने में असमर्थ हैं, वे लक्ष्मण झूला मार्ग ऋषिकेश स्थित गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में स्थापित केंद्र पहुंचकर पंजीकरण करा सकते हैं।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत