बड़कोट में यात्रियों के साथ अभद्रता करना एक पुलिसकर्मी को भारी पड़ गया। पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस महानिदेशक ने मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस कर्मी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दे दिए हैं।
उत्तरकाशी के बड़कोट में पुलिसकर्मी द्वारा यात्रियों को परेशान किये जाने संबंधी सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे वीडियो का पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने संज्ञान लिया। उन्होंने उपरोक्त प्रकरण की जांच कराए जाने के लिए पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी को निर्देशित किया था।
यमुनोत्री धाम के मुख्य पड़ाव बड़कोट थाने के अंतर्गत रात्रि डियूटी में तैनात सिपाई अंकुर चौधरी का सुबह से ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें उक्त पुलिस कर्मी यात्रियों के वाहन को बड़कोट से आगे नही जाने दे रहा है, साथ ही एक महिला यात्री से अवैध रुपये मांगता दिखाई दे रहा है।
तीर्थ यात्रियों से इस तरह चेकिंग के नाम से पुलिस द्वारा की जा रही अवैध वसूली का क्षेत्र के लोगों ने घोर विरोध किया है तथा ऐसे पुलिस कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी ने भी गंभीरता से लिया है।
कहा कि सोशल मीडिया पर एक कथाकथित पुलिसकर्मी का जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह एक बड़ा ही गलत कृत्य है। इससे पुलिस की छवि धूमिल हो रही है। हम यहां जो मित्र पुलिस और अतिथि देवो भव की इमेज को लेकर चल रहे हैं, वह उसके एकदम विपरीत है। कहा कि संबंधित पुलिस कर्मी अंकुर चौधरी को तत्काल संस्पेंड कर दिया गया है।
जांच में पुलिस कर्मी थाना बड़कोट मामले में दोषी मिलने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि सुरक्षित एवं सुगम यात्रा के लिए उत्तराखंड पुलिस कटिबद्ध है।चारधाम यात्रा के दौरान पुलिस ‘अतिथि देवो भवः’ की थीम पर कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान श्रदालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी। पुलिस की छवि धूमिल करने वाले पुलिसकर्मी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे पुलिसकर्मी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत