उत्तराखंड में कोरोना के मामले घटने-बढ़ने का क्रम जारी है। कुछ दिन की राहत के बाद आज सोमवार को फिर एक बार कोरोना के नए मामलों में हल्की वृद्धि हुई है।
प्रदेश में आज सोमवार को कोरोना के 18 नए मामले मिले हैं। कोरोना संक्रमण दर भी 1.04 प्रतिशत रही। अच्छी बात ये है कि 21 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। वहीं, राज्य में कोरोना से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है।
प्रदेश में फिलवक्त कोरोना के 103 सक्रिय मामले हैं। इसमें देहरादून में सबसे अधिक 67 और नैनीताल में 12 सक्रिय मामले हैं। वहीं, तीन जिलों पिथौरागढ़, टिहरी व रुद्रप्रयाग में कोरोना का कोई सक्रिय मामला नहीं हैं।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार निजी व सरकारी लैब से 1729 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 1711 सैंपल की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। आज राज्य में कोरोना के 18 नए मामले मिले हैं।
देहरादून में सबसे अधिक ग्यारह लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा नैनीताल में चार, अल्मोड़ा में दो व हरिद्वार में एक व्यक्ति संक्रमित मिला है।
वहीं, नौ जिलों पौड़ी, ऊधमसिंहनगर, उत्तरकाशी, चमोली, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग व टिहरी में कोरोना का कोई नया मामला नहीं मिला है। इधर, विभिन्न जिलों से 2223 सैंपल कोरोना जांच को भेजे गए हैं।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत