उत्तराखंड में केदारनाथ यात्रा की तैयारी जोरशोर से चल रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद इस ऐतिहासिक यात्रा की तैयारी पर नजर बनाए हुए हैं। सीएम धामी ने कहा कि बर्फबारी के बाद अब केदारनाथ में विकास कार्य फिर से शुरू होने का समय है और यह सुचारू रूप से हो, इसके लिए मैं वहां जा रहा हूं। हमने यात्रा की तैयारी कर ली है और बुकिंग की संख्या को देखते हुए कहा जा सकता है कि यात्रा ऐतिहासिक होगी।
वहीं धामी के केदारनाथ दौरे को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के छह मई को केदारनाथ धाम आगमन की संभावनाओं से जोड़कर भी देखा जा रहा है। बता दें कि आगामी छह मई को केदारनाथ धाम के कपाट आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले जाएंगे।
कोई आधिकारिक कार्यक्रम नहीं मिला
वहीं शासन में उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार अभी तक प्रधानमंत्री का कोई आधिकारिक कार्यक्रम नहीं मिला है, लेकिन यदि वह आते हैं तो शासन-प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी हैं।
जिला कार्यालय रुद्रप्रयाग से मिली जानकारी के अनुसार, सीएम धामी सुबह 8.30 बजे केदारनाथ पहुंचेंगे। यहां वह, पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लेंगे। साथ ही प्रशासन व कार्यदायी संस्थाओं से भी चल रहे कार्यों की जानकारी लेंगे। इसके बाद सीएम केदारनाथ से कालीमठ के लिए रवाना होंगे। कोटमा से सड़क मार्ग के रास्ते कालीमठ मंदिर में पहुंचेंगे। जहां पर पूजा-अर्चना व दर्शन के उपरांत 11.15 बजे देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।
रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी के रूप में वर्ष 2013 के आइएएस मयूर दीक्षित ने कार्यभार संभाल लिया है।
डीएम ने केदारनाथ यात्रा को बेहतर करने व केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों को समय पर पूरा करने को अपनी प्राथमिकता बताया।
डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि केदारनाथ यात्रा पर आने वाले भक्तों को बेहतर सुविधाएं दी जाएंगी। यात्रा से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाएंगी। केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्य को गति दी जाएगी। नेशनल हाईवे, आलवेदर रोड, रेलवे से जुड़े कार्यों को गति दी जाएगी।
स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर करने के साथ ही आजीविका पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत पहचान के बजाय हमें जनपद की पहचान पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत