उत्तराखंड में काेरोना की चौथी लहर ने दस्तक तो नहीं दे दी? रविवार को कोरोना संक्रमण की दर पिछले दो महीनों में सर्वाधिक रही। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार रविवार को राज्य में संक्रमण की दर 1. 41 प्रतिशत थी। जो इससे पहले 24 फरवरी को सर्वाधिक 1.60 प्रतिशत थी।
बुलेटिन के अनुसार रविवार को राज्यभर में 663 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए जबकि 839 मरीजों की सैंपल रिपोर्ट विभिन्न लैब से प्राप्त हुई। राज्य भर में कुल 12 नए मरीज मिले। हालांकि राज्य में जांच सैंपल, नए मरीज और संक्रमण की दर अभी काफी कम है लेकिन यदि इसे बढ़ोत्तरी के हिसाब से देखा जाए तो इसमें काफी इजाफा हो रहा है।
यह इससे समझा जा सकता है कि रविवार को राज्य में संक्रमण की दर पिछले दो महीनों में सर्वाधिक रही है। रविवार को मिले नए मरीजों में पांच देहरादून और सात हरिद्वार जिले के थे। इसके अलावा किसी भी जिले में नया मरीज नहीं मिला है। रविवार को कोरोना संक्रमण दो मरीज इलाज के बाद ठीक हुए। इसके साथ ही राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 68 हो गई है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत