मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की जयंती पर हर वर्ष आयोजित होने वाले क्रांति दिवस मेले को राजकीय मेला घोषित कर दिया है। उन्होंने कहा सौभाग्य है कि इस भूमि का जहां वीर चंद्र सिंह गढ़वाली ने जन्म लिया। मैं इस भूमि व वीर सपूत गढ़वाली को नमन करता हूं।
सीएम ने कहा जनता की उम्मीदों व विश्वास के अनुरूप उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाएंगे। जिसमें हम सबको सामूहिक योगदान देना होगा। सीएम धामी ने कहा कि सरकार हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। शनिवार को जिला पौड़ी के दूरस्थ क्षेत्र पीठसैण में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने क्रांति दिवस मेले का उद्घाटन किया। इसके साथ ही थलीसैंण में पार्किंग की स्वीकृति के साथ श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंर्तगत कच्ची सड़कों के डामरीकरण की अनुमति, देवराड़ी-देवी मैदान बूंगीधार और चौथान मैदान में मिनी स्टेडियम के निर्माण की भी घोषणा की।
शनिवार को पीठसैंण पहुंचने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का ढोल नगाड़ों और फूल मालाओं से स्वागत किया गया। क्रांति मेले में लोकगायिका हेमा करासी नेगी के गीतों की धूम रही। इसके अलावा स्थानीय महिला और स्कूली बच्चों की प्रस्तुतियां भी आकर्षण का केंद्र रही। मेले में शामिल होने के लिए समीपवर्ती गांवों से ही नहीं, बल्कि दूर दराज से भी काफी संख्या में लोग पहुंचे।
इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किशोरी किट का वितरण भी किया। मेला प्रांगण में विभिन्न विभागों की ओर से स्टाल भी लगाए गए थे, जहां आमजन को सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी भी दी गई।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत