बेतालघाट के जावा गांव में कार्यक्रम के दौरान युवक ने छैनी से किया हमला। हमले में संजीव आर्य बाल-बाल बचे हाथ में लगी हल्की चोट । मानसिक रूप से बीमार अधेड़ ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। स्थानीय लोगों ने युवक को पकड़कर किया पुलिस के सुपुर्द। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। पूर्व विधायक ने कानूनी कार्रवाई से इंकार किया है।
शाम को करीब चार बजे एक अधेड़ मंच पर आया और धारदार हथियार से हमला करने को आ गया। इस दौरान बीच बचाव में संजीव के बाएं हाथ में हल्की चोट आई है। व्यापारी नेता बालम सिंह ने हमलावर को पकड़ लिया। घटना के समय पार्क में सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहे थे । तभी पास के गांव घिरौली के तोक जावा का रहने वाला प्रेम राम वहां आ गया।
बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति मानसिक रूप से अस्वस्थ है। जिसके खिलाफ फिलहाल कोई कानूनी कार्यवाही नहीं की गई है। घटना से क्षेत्र में रोष व्याप्त है। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। घटना के बाद आरोपी की पत्नी अपने बच्चे के साथ मौके पर पहुंची वह अपने पति की मेडिकल रिपोर्ट भी साथ में लाई थी। उसने रोते हुए पूर्व विधायक से मांफी मांगी और पति को जेल न भेजने की मांग की। पूर्व विधायक ने कहा कि उनके मन में कोई बैर भाव नहीं है और वे कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं।
उधर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल का कहना है कि वह बेतालघाट में नहीं हैं, घटना की जानकारी ली जा रही है। यदि साजिश होगी तो आंदोलन किया जाएगा।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत