सहकारिता बैंक भर्ती घोटाला के मामले में महिला कांग्रेस कार्यकरर्ताएं स्वास्थ्य मंत्री के आवास के बाहर प्रदर्शन करने पहुंची। भारी संख्या में यहां एकजुट हुई महिलाओं ने गेट खोलकर अंदर जाने की कोशिश की, जिस पर तैनात पुलिस बल ने उन्हें रोका। कार्यकर्ताओं ने सरकार पर आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग उठाई।
इस दौरान महिला कार्यकर्ताओं ने ‘धन सिंह रावत तेरा कमाल, सहकारिता बैंक घोटाले में हुए मालामाल’ जैसे नारे लगाए और प्रदर्शन किया। खबरें लिखे जाने तक कांग्रेस महिला कार्यकर्ता धन सिंह रावत के आवास के सामने धरने पर बैठी हैं । गौरतलब है कि पिछली सरकार में भी सहकारिता विभाग धन सिंह रावत के पास था। आरोप है कि उनके उस कार्यकाल में सहकारी बैंकों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की बंपर भर्ती हुई। इन भर्तियों में घोटाला हुआ है। फिलहाल जांच की जा रही हैं। 7 अप्रैल को जांच टीम उधम सिंह नगर में जिला सहकारी बैंक की जांच के लिए पहुंची थी। बड़ी बात यह रही कि जांच प्रक्रिया चलने के दौरान ही 4 जिलों में डिप्टी रजिस्ट्रार को स्थानांतरित कर दिया गया। कुछ बैंकों के जीएम को मुख्यालय में भी अटैच कर दिया गया। खास बात यह है कि देहरादून जिला सहकारी बैंक की वंदना श्रीवास्तव का तो सेवा विस्तार ही समाप्त कर उन्हें हटा दिया गया। इस मामले को लेकर कांग्रेस ने भाजपा सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत