उत्तराखंड में रविवार से 18 से 60 साल की आयु के लोगों को कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज (एहतियाती टीका) लगाने की शुरुआत हो गई है। इस आयु वर्ग को बूस्टर डोज के रूप में तीसरा टीका लगाने के लिए 375 रुपये प्रति डोज देने पड़ेंगे। इसमें 150 रुपये निजी अस्पतालों का सर्विस चार्ज भी शामिल है।
राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.कुलदीप सिंह मर्तोलिया ने बताया कि बूस्टर डोज लगाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से कोवॉक्सिन और कोविशील्ड वैक्सीन के रेट तय किए हैं। जिसमें कोविशील्ड और कोवॉक्सिन की प्रति डोज के 225 रुपए तय किए गए हैं। जबकि 150 रुपये निजी अस्पतालों की ओर से सर्विस चार्ज के रूप में लिया जाएगा।
वहीं, पहले इस डोज की न्यूनतम कीमत 780 रुपये के आसपास आ रही थी। यह राशि कोविशील्ड की थी और कोवैक्सीन 1422 रुपये में लगाई जा रही थी। अब दोनों कंपनियों की डोज एक ही दर पर लगाई जा सकेगी।
तय राशि से अधिक नहीं होगी वसूली
एहतियाती खुराक को लेकर केंद्र सरकार ने राज्यों को पत्र भेजा है कि किसी भी व्यक्ति से निर्धारित राशि से अधिक न वसूले जाएं। यह नियम 150 रुपये के सर्विस चार्ज पर भी लागू होगा।
कई निजी केंद्र नहीं दिखा रहे दिलचस्पी
यह बात भी सामने आ रही है कि कुछ निजी टीकाकरण केंद्र एहतियाती खुराक के प्रति दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। दरअसल, कोरोनारोधी टीके की पहली व दूसरी डोज की व्यवस्था निजी के अलावा सरकारी केंद्रों पर भी की गई थी। इसके चलते अधिकतर व्यक्ति निजी केंद्रों में जाने से बचने लगे थे।
ऐसे में डोज की बड़ी खेप मंगाने वाले केंद्रों ने एक्सपायरी के डर से घाटे में भी कंपनियों को डोज वापस कर दी। अब उन्हें फिर से डर सताने लगा है कि डोज मंगाने के बाद यदि नागरिकों ने दिलचस्पी नहीं दिखाई तो उन्हें घाटा उठाना पड़ सकता है।
मैक्स अस्पताल ने खींचे हाथ
मैक्स अस्पताल ने रविवार से एहतियाती खुराक लगाने से हाथ खींच दिए हैं। बताया जा रहा है कि अस्पताल के पास पहले से ही उच्च दर पर खरीदा गया स्टाक पड़ा है। अब रेट कम कर दिए जाने पर उन्हें इसमें संशोधन करना पड़ेगा।
लिहाजा तय किया गया है कि पहले रविवार को स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक कर स्थिति स्पष्ट की जाएगी। माना जा रहा है कि कुछ और केंद्र भी रविवार को डोज लगाने को लेकर हाथ खींच सकते हैं। यही वजह है कि देर रात तक निजी केंद्रों में टीकाकरण के स्लाट स्पष्ट नहीं किए जा सके थे।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत