पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एकबार फिर से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल की तारीफ करते हुए फेसबुक पोस्ट लिखी है। पहले भी धामी सरकार के पेंशन राशि में इज़फा करने के फैसले की पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत खुलकर तारीफ कर चुके है। वहीं अब एकबार फिर से एफबी पोस्ट के माध्यम से बिना जिक्र किए फैसले की तारीफ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने की है। बीते रोज नई दिल्ली में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात में प्रदेश के भीतर कई टनल के निर्माण की स्वीकृति का प्रस्ताव दिया था। जिससे आवागमन को बेहतर करने के साथ ही इंटरनेशनल बॉर्डर पर भी देश मजबूत होगा। वहीं हरीश रावत ने टनल निर्माण को प्रदेश के लिए फायदेमंद बताते हुए लिखा है कि बिना केंद्र की मदद के ये संभव नहीं है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत