उत्तराखंड में चार धाम यात्रा को लेकर तैयारियां इन दिनों जोरो शोरों पर है। ऐसे में श्रद्धालुओं का भी उत्साह बढ़ता दिखने लगा है. 4 अप्रैल से केदारनाथ हेलीकॉप्टर सेवा के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू होने वाली है और अभी से इसके लिए लोग पूछताछ करने लगे हैं. इस सेवा के लिहाज़ से श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर यह है कि इस साल हेली सेवा का किराया नहीं बढ़ेगा और श्रद्धालुओं को वही कीमत अदा करनी होगी, जो 2020 में थी. हालांकि पिछले दो सालों में इस सेवा का उपयोग Covid-19 के चलते उपयुक्त ढंग से नहीं हो सका, लेकिन इस साल इसके सुचारू होने की उम्मीद है.
नागरिक उड्डयन विभाग ने जब 2020 में केदारनाथ हेली सेवा के लिए नौ ऑपरेटरों को फाइनल किया था, तब टेंडर के अनुसार किराया तीन सालों के लिए सुनिश्चित किया गया था. एक खबर के मुताबिक ताज़ा अपडेट ये है कि विभाग ने चार धाम यात्रा की तैयारियों को लेकर इस सेवा के लिए बुकिंग इस बार एक महीने पहले ही शुरू कर देने का फैसला किया है. विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://heliservices.uk.gov.in/ पर जाकर आप बुकिंग कर सकते हैं. 4 अप्रैल से शुरू होने वाली इस बुकिंग के तहत हेली सुविधा के 70 प्रतिशत रजिस्ट्रेशन होंगे जबकि बाकी 30 फीसदी मौके पर पहुंचने वाले यात्रियों के लिए रहेंगे.
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत