उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है। मुनस्यारी में पेट्रोल 100.42 में बिक रहा है तो पिथौरागढ़ में 99.46 रुपये तक पेट्रोल की कीमत पहुंच चुकी है। ऐसे में लोगों को महंगाई बढ़ने की चिंता अभी से सताने लगी है। लोगों का कहना है कि केंद्र व राज्य सरकारों को पेट्रोल के दाम कम करने के लिए ठोस रणनीति बनाकर कार्य करना होगा।
देहरादून में पेट्रोल 97 और डीजल 90 रुपये के पार
एक बार फिर से देहरादून में वाहन चालकों की जेब ढीली होने जा रही है। पांच दिन के अंदर पेट्रोल और डीजल के दामों में चौथी बार बढ़ोतरी दर्ज की गई है। शनिवार को पेट्रोल में 76 पैसे और डीजल में 78 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। पांच दिन में पेट्रोल और डीजल में तीन रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हुई है।
यहां चेक करें
https://iocl.com/Products/PetrolDieselPrices.aspx
ऐसे जानें दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।
रविवार को पेट्रोल की कीमतों में 49 पैसे तो डीजल के दाम में 55 पैसे की बढ़त दर्ज की गई है। अब ऐसा लग रहा है कि जल्द ही पेट्रोल की कीमतें सैकड़ा पार कर लेंगी। कई दिनों से पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जिससे जनता पर मंहगाई की मार पड़ रही है।
रविवार को देहरादून में डीजल 91.07 रुपये प्रति लीटर तो पेट्रोल 97.57 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत