फूलचट्टी में राफ्ट पलटने के बाद डूबे कोलकाता के पर्यटक का शव एसडीआरएफ ने पशुलोक बैराज जलाशय से बरामद किया है। वहीं पुलिस को जलाशय में एक दूसरा शव भी मिला है। जिसकी पहचान अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने दोनों शवों का एम्स ऋषिकेश की मोर्चरी में रखवा दिया है।
10 दिन चले सर्च अभियान के बाद पुलिस को मंगलवार को पशुलोक बैराज जलाशय से दो शव बरामद किए। एसडीआरएफ ढालवाला प्रभारी कविंद्र सजवाण ने बताया किए पहले शव की पहचान अंकित मुखर्जी (25) निवासी सूर्य सारणी बैरकपुर, कोलकाता, पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है। राफ्टिंग के दौरान पहने हेलमेट से मृतक की पहचान हुई। उन्होंने बताया दूसरे शव की अब तक पहचान नहीं हो पाई है
एसडीआरएफ के उप निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि मंगलवार की शाम बैराज जलाशय से दो युवक के शव बरामद किए गए। एक शव के सिर के ऊपर हेलमेट बंधा हुआ था। जिस राफ्टिंग कंपनी का यह हेलमेट था उसके संचालक से संपर्क किया गया।
जिसके बाद इस बात की पुष्टि हो गई कि यह शव 12 मार्च को डूबे अंकित का है। दूसरे युवक की पहचान नहीं हो पाई है। यह शव करीब चार दिन पुराना प्रतीत होता है। इस मामले में थाना मुनिकीरेती पुलिस को सूचित किया गया।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत