उत्तराखंड के मनोनीत सीएम पुष्कर सिंह धामी 23 मार्च को दोपहर 3.30 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे। धामी के साथ उनके साथ कैबिनेट को भी शपथ दिलाई जाएगी। शपथ ग्रहण समारोह देहरादून के परेड ग्राउंड में होगा।
पुष्कर सिंह धामी को कल उत्तराखंड भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया। नए मुख्यमंत्री के चुनाव के लिए भाजपा विधायक दल की बैठक सोमवार शाम को बलबीर रोड स्थित पार्टी कार्यालय में हुई थी, जिसमें उत्तराखंड के लिए भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह, मीनाक्षी लेखी और राज्य के पार्टी के चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी शामिल हुए थे।
पीएम मोदी होंगे शामिल
बुधवार को उत्तराखंड की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। इसके लिए मंगलवार को ट्रायल किया गया। जिसके लिए वायुसेना हेलीकॉप्टर परेड ग्राउंड पहुंचा।
शपथ ग्रहण समारोह को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
बुधवार को परेड ग्राउंड में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। मंच को जीरो जोन घोषित करते हुए एसपीजी के हवाले कर दिया गया है। किसी को भी मंच तक पहुंचने की इजाजत नहीं है। परेड ग्राउंड में ही अस्थायी हेलीपैड बनाया जा रहा है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर उतरेगा।
राज्य के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे
सोमवार शाम प्रदेश भाजपा मुख्यालय में केंद्रीय पर्यवेक्षक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व सह पर्यवेक्षक विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी की उपस्थिति में हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में धामी को फिर से नेता चुना गया। जिसके बाद अब राज्य के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे।
सोमवार को भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद राज्यपाल को इस बारे में अवगत कराया गया। साथ ही धामी के नेतृत्व में नई सरकार के मंत्रिमंडल के गठन का अनुरोध पत्र सौंपा गया।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत