उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हार के बाद अब इस्तीफे देने का दौर शुरू हो चुका है।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस नेता दीपिका पांडे सिंह ने रविवार को पार्टी के राष्ट्रीय सचिव, सह-प्रभारी के पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने हार की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि मैंने उत्तराखंड के सह-प्रभारी के राष्ट्रीय सचिव के पद से इस्तीफा दे दिया है। पार्टी की सेवा करने का अवसर दिए जाने के लिए कांग्रेस आलाकमान का आभार व्यक्त किया।
चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और प्रदेश प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल भी हार गए। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि प्रदेश संगठन के मुखिया होने के नाते वह चुनाव में असफल रहे हैं। हार की जिम्मेदारी लेते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान कहेगा तो वह बेहिचक इस्तीफा देने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि होली के बाद पार्टी के नेता हार के कारणों की समीक्षा में जुटेंगे।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत