रूस-यूक्रेन जंग के बीच अभी भी उत्तराखंड के 46 छात्र फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने के लिए भारत सरकार लगातार प्रयास किया जा रहा है. सरकार के मुताबिक यूक्रेन में उत्तराखंड के 286 छात्र फंसे हुए थे, जिसमें से 240 छात्रों की सकुशल घर वापसी हो चुकी है. यूक्रेन के युद्धग्रस्त इलाकों में उत्तराखंड के 15 छात्र अभी भी फंसे हुए हैं। अपर सचिव अतर सिंह की ओर से यह जानकारी जारी की गई है। लेकिन 31 छात्र ऐसे यूक्रेन के पड़ोसी देश जैसे पोलैंड, रोमानिया, रूस, जर्मनी और हंगरी में फंसे हुए है, जहां से उन्हें ऑपरेशन गंगा के तहत जल्द ही निकाल लिया जाएगा.
यूक्रेन में चंपावत का एक, देहरादून के छह, नैनीताल व पौड़ी का एक-एक, ऊधमसिंह नगर व उत्तरकाशी के तीन-तीन छात्र फंसे हुए हैं। यूक्रेन के सीमावर्ती देशों में अल्मोड़ा के दो, चंपावत का एक, देहरादून के चार, हरिद्वार का एक, नैनीताल के दो, पिथौरागढ़ का एक, टिहरी के तीन और ऊधमसिंह नगर के 17 छात्र फंसे हुए हैं।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत