उत्तराखंड के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल औली की ढलानों पर पहली बार यूरोपीय देशों में होने वाली स्नो सोइंग एडं स्काई स्नो ओपन नेशनल चैंपियनशिप का आगाज हुआ है। इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। औली की ढलानों पर स्नो सोइंग एडं स्काई स्नो ओपन नेशनल चैंपियनशिप का आगाज। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता को स्नो सोई एसोसिएशन के द्वारा किया जा रहा है। रविवार को इस चैंपियनशिप का उद्घाटन भारतीय पर्वतारोहण एवं स्कीइंग संस्थान के डीआईजी हरपाल सिंह ने किया। इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।
चैंपियनशिप के राज्य समन्वयक अजय भट्ट ने बताया कि औली में पहली बार स्नोसोइंग एवं स्काई स्नो ओपन नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। इसमें देश के विभिन्न राज्यों के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। इन दिनों औली में पर्याप्त मात्रा में बर्फ है। छह व सात मार्च को आयोजित होने वाली इस नेशनल चैंपियनशिप में प्रतियोगिता में देशभर से 100 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे है।
स्नोसोइंग और स्काई स्नो प्रतियोगिता में स्कीइंग के बजाय विशेष प्रकार के जूते पहनकर बर्फ में लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। निर्धारित समय में जो भी व्यक्ति जितनी दूरी तय करेगा, उसी के आधार पर उसे स्थान दिया जाएगा। प्रतियोगिता दो वर्गों में होगी, जिसमें कम दूरी की रेस 1300 मीटर और लंबी दूरी की रेस 5 से 10 किलोमीटर तक होगी।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत