भारत ने यूक्रेन में एक भारतीय छात्र की मौत की पुष्टि की है. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इसकी जानकारी दी है. एक दुखद घटनाक्रम में कर्नाटक के छात्र नवीन एसजी की गोलाबारी में मौत हो गयी है। विदेश मंत्रालय ने घटना पर गहरा दुख जताते हुए पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर कहा,“ बड़े दुख के साथ हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि खारकीव शहर में आज सुबह गोलाबारी में एक भारतीय छात्र की मौत हो गयी। मंत्रालय परिवार के साथ संपर्क में है।”
बागची ने कहा,“ हम छात्र के परिवार के प्रति गहरी संवदेना व्यक्त करते हैं।” गौरतलब है कि यूक्रेन में भारत के करीब 18 हजार विद्यार्थी हैं जिन्हें वापस लाने के लिए सरकार ‘आपरेशन गंगा’ चला रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस अभियान में वायुसेना की मदद लिए जाने को भी कहा है। वहां फंसे भारतीय नागरिकों को पश्चिमी यूक्रेन से लगे रोमानिया, हंगरी, पोलैंड जैसे देशों में प्रवेश करने को कहा गया है, जहां से भारतीय अधिकारी उनकी वापसी यात्रा का प्रबंध कर रहे हैं और इस काम में सहयोग के लिए चार मंत्रियों को इन देशों में भेजा गया है।
अरिंदम बागची ने ट्वीट में लिखा है कि विदेश सचिव रूस और यूक्रेन से दूतों से बात कर रहे हैं और भारत की मांग दोहरा रहे हैं कि भारतीय नागरिकों को सुरक्षित वहाँ से निकाला जाए. जो खारकीएव और संघर्ष के अन्य क्षेत्रों में मौजूद हैं. साथ ही यूक्रेन और रूस में मौजूद भारतीय दूत भी अपनी इसी मांग को दोहरा रहे हैं.
वही कांग्रेस के सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने यूक्रेन में भारतीय छात्र की मौत पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि वे चुनाव के बजाए यूक्रेन से भारतीय छात्रों को निकालने पर अपना ध्यान केंद्रित करें. अधीर रंजन चौधरी ने ट्वीट कर लिखा है- यूक्रेन में भारतीय छात्र की दिल दहला देने वाली मौत की घटना से स्तब्ध और व्यथित हूँ. नरेंद्र मोदी जी को चुनाव के बजाए यु्द्धग्रस्त यूक्रेन ने भारतीय छात्रों को निकालने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए.
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत