उत्तराखंड के मौसम के बदलने को लेकर जिस तरह की भविष्यवाणी की गई थी, वह लगभग सही साबित हुई और बुधवार को पहाड़ों में बारिश भी हुई और बर्फबारी भी. मंगलवार से लगातार पहाड़ों में रुक-रुककर बारिश का दौर जारी रहा, तो ऊंचाई वाले हिस्सों में बर्फ भी गिरी.
मौसम विभाग ने 24, 25 और 26 फरवरी को उत्तराखंड के उत्तरकाशी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों के कुछ स्थानों पर बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। उत्तराखंड के तीन हजार मीटर से ऊंचे इलाकों में बारिश और बर्फबारी की भी संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को उत्तरकाशी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों के अलावा पहाड़ के कुछ अन्य हिस्सों में भी हल्की से हल्की बारिश, गर्जन के साथ बारिश व बर्फबारी हो सकती है। यही स्थिति 25 और 26 फरवरी को भी रहेगी। मैदानी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। 27 फरवरी को प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा।
पहाड़ों में लगातार बारिश का दौर जारी रहा. मंगलवार से लगातार पहाड़ों में रुक-रुक कर बारिश होती रही. मैदानी इलाकों में भी कहीं कहीं बारिश की खबरें आईं लेकिन यहां सामान्य तौर से मौसम शुष्क रहा. हालांकि बादल छाए रहे. बुधवार शाम को भी चोटियों पर बर्फ गिरी और निचले इलाकों में बारिश हुई. ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी से एक बार फिर से ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय हो जाने के कारण मौसम में यह बदलाव देखा जा रहा है. उत्तराखंड में मौसम शुक्रवार के बाद से सामान्य होने के आसार हैं.
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत