कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने उत्तराखंड सरकार और मदन कौशिक पर कसा तंज । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के दिन पूरे हो गए हैं। और उनके पाप का घड़ा भर गया है।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारकों ने पूरी ताकत लगा दी है। इसी कड़ी में कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला हरिद्वार पहुंचे। यहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में भाजपा संगठन और सरकार पर नशे के कारोबार को आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार के संरक्षण में अवैध शराब बन रहा। और भाजपा सरकार ने पूरे उत्तराखंड को नशे की गर्त में धकेल दिया है।
खास कर धर्मनगरी हरिद्वार में शासन-प्रशासन की अनदेखी में नशे का कारोबार हो रहा है।
प्रदेश में कांग्रेस सरकार के आने पर नशे के इस कारोबार को जड़ से खत्म कर दिया जाएगा। इसके कारोबारियों को सख्त सजा दी जाएगी ।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत