जैसे चुनाव की तिथि नजदीक आ रही है वैसे ही चुनाव प्रचार भी काफी रफ़्तार से किया जा रहा है। अब प्रत्याशियों के समर्थन में स्टार प्रचारक भी मैदान में उतरने वाले हैं। आने वाली 12 फरवरी को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नई टिहरी के बौराड़ी स्टेडियम भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करेंगे।
भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी ने टिहरी में पत्रकारों से बातचीत में कहा, कि टिहरी जिले के सभी छह विधानसभा सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों को भारी समर्थन मिल रहा है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को प्रधानमंत्री श्रीनगर में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस रैली का नरेंद्रनगर विधानसभा के चार स्थानों रामलीला मैदान, गजा, ढालवाला और पावकीदेवी में लाइव टेलीकॉस्ट कराया जाएगा।
वहीं दूसरी ओर, 11 फरवरी को घनसाली एक होटल में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह एक बजे प्रत्याशी शक्तिलाल शाह के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। वहीं उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पार्टी प्रत्याशी किशोर उपाध्याय सहित जिले के सभी छह विधानसभा प्रत्याशी के समर्थन में 12 फरवरी को बौराड़ी स्टेडियम में जनसभा करेंगे।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत