नैनीताल-ऊधमसिंहनगर लोकसभा क्षेत्र की 14 विधासभा सीटों के लिए प्रधानमंत्री मोदी की वर्चुअल रैली शुरू हो गई है। पीएम मोदी ने अपना संबोधन शुरू करते हुए कहा कि नैनीताल की प्राचीन तपोभूमि और उत्तराखंड वासियों को मैं नमन करता हूं।
आजादी के अमृत महोत्सव के बीच देश स्वतंत्रा आंदोलन के शहीदों को नमन कर रहा है। यहां की माताओं और बहनों ने देश की आजादी के लिए अपनों का बलिदान दिया है। पीमए मोदी ने कहा कि यह उत्तराखंड का दशक है। चुनाव होने जा रहे हैं ऐसे में जब वोट देने जाएंगे तो याद रखें की नींव जितनी मजबूत होती है, इमारत उतनी बुलंद होती है। मुझे यकीन है कि देश काम करने वालों को चुनेगा, बदनाम करने वालों को नहीं। अभी मैं आपसे टेक्लाजी के माध्यम से जुड़ा हूं। दस फरवरी को श्रीनगर में भी आ रहा हूं। आपका आशीर्वाद लेने और देवभूमि काे प्रणाम करने के लिए।
पीएम मोदी ने कहा कि इस चुनाव में और भी दल मैदान में है। कुछ दल ऐसे में जिन्होंने वर्षों तक यहां के लोगों से दुष्मनी निकाली। कुछ दल ऐसे हैं जिन्होंने कोरोना के दौरान उत्तराखंड के लोगों से दुष्मनी दिखाई। ऐसे लाेगों ने कोरोनाकाल के दौरान उत्तराखंड के लोेगों को दिल्ली से बाहर निकाल दिया। आपको उनके कारनामों का पता है। दिल्ली में ये दशकों तक सत्ता में रहे । लेकिन तब उनको उत्तराखंड के लोगों और चार धाम की याद नहीं आई, इतने वर्षों संयुक्त उत्तर प्रदेश में सरकार रही तब उत्तराखंड यूपी का ही हिस्सा था। तब भी इनको यमुनोत्री और गंगोत्री की याद नहीं आई। उत्तराखंड में गांव के गांव खाली हो गए तब उनको उत्तराखंड की याद नहीं आई। उन्होंने कहा कि भाजपा को वोट देकर राष्ट्र के सम्मान, राष्ट्र के विकास और उत्तराखंड के विकास को आगे बढ़ाने का काम करें।
आज डबल इंजन की सरकार आलवेदर रोड बना रही है, कहा कि उत्तराखंड में डबल इंजन सरकार होने से चीजें कैसे बदलती हैं, विकास पर लगे हुए ब्रेक कैसे हटते हैं इसका बहुत बड़ा उदाहरण ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन है। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का काम एक दशक पहले शुरू होना था लेकिन पिछली ब्रेक वाली सरकार ब्रेक पर ब्रेक लगाती रही।
इसके पहले रैली को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने देश की जनता की जान बचाने का काम किया। एक साल के अंदर पीएम मोदी के प्रयासों से दो दो वैक्सीन बनी। मुफ्त में लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। वहीं एक वर्ग ने वैक्सीन को लेकर लोगों में भ्रम पहुंचाया। कहा कि वैक्सीन लगाने से आप बीमार हो जांएगे, आपकी जान चली जाएगी। ऐसे लोग जनता के अपराधी हैं। मतदान के दिन जनता ऐेसे लोगों को सबक सिखाएगी।
आज पूरे देश में आयुष्मान योजना का लाभ मिल रहा है। अब लोगों को गंभीर बीमारी होने पर अपने घर और जेवर गिरवी नहीं रखने पड़ रहे हैं। अब ऐसे लोगों का इलाज आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त हो रहा है। उज्जवला योजना के तहत महिलाओं को मोदी सरकार ने मुफ्त गैस सिलेंडर दिया। पीएम आवास के तहत लोगों को आवा दिया, शौचालय दिया गया। किसानों को खाते में किसान सम्मान निधि भेजी गई। बाबा केदारनाथ धाम में 400 करोड़ से पुरद्धार किया जा रहा है। आयोगध्या में रामलला को टेेंट में देखकर कष्ट होता था। वह इंतजार कर रहे थे किे कब ऐसा पधानमंत्री आएगा जब ज हमे टेंट से निकालकर भव्य मंदिर में पहुंचाएगा।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत