आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए आठ और प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। शनिवार को पार्टी मुख्यालय से प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी की गई। इन्हें मिलाकर आप अब तक 70 में से 59 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। तो चलिए आपको बताते हैं कि आम आदमी पार्टी ने कहां से किसपर दाव खेला है।
आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड सह प्रभारी राजीव चौधरी की ओर से जारी चौथी सूची में सात सीटें गढ़वाल मंडल और एक सीट कुमाऊं की शामिल है। कर्णप्रयाग सीट से पार्टी दयाल सिंह बिष्ट को चुनाव मैदान में उतार रही है। जबकि, रुद्रप्रयाग से केएन डोभाल पर पार्टी ने दांव खेला है। इसके अलावा नरेंद्रनगर से पुष्पा रावत चुनाव मैदान में होंगी। प्रतापनगर से सागर भंडारी, हरिद्वार से संजय सैनी, रुड़की से नरेश पिं्रस, लक्सर से डा. यूसुफ और पिथौरागढ़ से डा. ललित भट्ट के नाम बतौर प्रत्याशी घोषित किए गए हैं। पार्टी पदाधिकारियों के अनुसार, सभी 70 सीटों पर चुनाव के लिए कार्यकर्ता पूरी तैयार हैं। अब तक 59 प्रत्याशी तय किए जाने के बाद अन्य 11 सीटों के प्रत्याशियों को लेकर मंथन किया जा रहा है। उम्मीद है अगले दो दिन के भीतर सभी प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगा दी जाएगी।
वहीं, दूसरी सूची में थराली से गुड्डू तिवारी, केदारनाथ से सुमंत तिवारी, धनोल्टी से अमेंद्र बिष्ट, रायपुर से नवीन पिरसाली, देहरादून कैंट से रविंद्र आनंद, टिहरी से त्रिलोक सिंह नेगी, डोईवाला से राजू मौर्य, ज्वालापुर से ममता सिंह, खानपुर से मनोरमा त्यागी, श्रीनगर से गजेंद्र चौहान, कोटद्वार से अरविंद वर्मा, धारचूला से नारायण सुराड़ी, द्वाराहाट से प्रकाश चंद्र उपाध्याय, जागेश्वर से तारा दत्त पांडे, भीमताल से सागर पांडे, नैनीताल से डा. भुवन आर्य, गदरपुर से जरनैल सिंह काली और किच्छा से कुलवंत सिंह को आप ने प्रत्याशी बनाया है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत