मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को रुद्रपुर के गांधी पार्क में पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मेलन को संबोधित किया। लोक योजना अभियान-2021 के तहत होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का प्रशासनिक अधिकारियों ने जायजा लिया। सम्मेलन में कुमाऊं मंडल के सभी छह जिलों के जिला पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य व क्षेत्र पंचायत सदस्य शामिल हो रहे हैं।
डीएम रंजना राजगुरु ने बताया कि मुख्यमंत्री जौलीग्रांट एयरपोर्ट से स्टेट प्लेन से दोपहर बाद पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे। इसके बाद बिगवाड़ा स्थित पूर्व मंडी अध्यक्ष स्व. सामंती के आवास पर पहुंचकर मुख्यमंत्री धामी ने शोक संवेदना व्यक्त की। इसके बाद गांधी पार्क पहुंचकर लोक योजना अभियान-2021 राज्य स्तरीय अभिमुखीकरण कार्यशाला का शुभारंभ किया।
इधर, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी इंजीनियर बीसी छिम्वाल ने कहा कि सम्मेलन में कुमाऊं मंडल के सभी छह जिलों के जिला पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य व क्षेत्र पंचायत सदस्य शामिल हो रहे हैं। बुधवार को ही कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं थीं।
मुखेम मेले में सीएम धामी करेंगे शिरकत
वहीं नई टिहरी में प्रतापनगर के प्रसिद्ध सेम मुखेम में नागराजा का त्रैवार्षिक मेला (आज) गुरुवार से शुरू हो गया है। मेला समिति के पदाधिकारियों ने विधायक विजय सिंह पंवार के नेतृत्व में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर मेले में आमंत्रित किया है। विधायक पंवार ने बताया कि सीएम धामी ने मेले में 26 नवंबर को सुबह 11 बजे आने की सहमति दी है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत