रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली पहुंचीं महिला कांग्रेस की अध्यक्ष रश्मि चौधरी ने तहरीर देते हुए कंगना के इस बयान को देशद्रोही और भड़काऊ करार दिया है। उन्होंने कहा कि कंगना सुर्खियां बटोरने के लिए किसी भी हद तक जा सकतीं हैं और उनका असली चेहरा आज उजागर हुआ है। कंगना ने उन वीर सपूतों का अपमान किया है, जिन्होंने भारत को आजाद कराने के लिए अपने प्राणों को हंसते-हंसते न्योछावर कर दिया था।
शुक्रवार को अम्बरीष कुमार विचार मंच व कांग्रेस नेता ज्वालापुर कोतवाली पहुंचे। कोतवाल चंद्र चंद्राकर नैथानी को तहरीर देते हुए मंच के नेता मुरली मनोहर और यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता वरुण वालियान ने कहा कि महात्मा गांधी ने अपने जीवन के साढ़े छह साल जेल में बिताए। नेहरू ने करीब नौ साल जेल में रहे।
भगत सिंह, सुखदेव, अशफाक, विस्मिल जैसे अनगिनत युवा कुर्बान हुए। लाखों लोगों ने देश को आजादी दिलाने में अपना जीवन झोंक दिया। लेकिन आज सावरकर और संघ की विचारधारा के लोग शहीदों का अपमान कर रहे हैं। आजादी के बाद संविधान निर्माताओं बाबा साहेब आंबेडकर का अपमान कर रहे हैं।
कांग्रेसियों ने कहा कि कंगना को गिरफ्तार कर देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाए। चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन चलाया जाएगा। इस दौरान मन्नू रियाज अंसारी, राजीव भार्गव, अंकित चौहान, अमरदीप रोशन, हेमत चंचल, मनोज जाटव, नवाज अब्बासी, नौमान अंसारी, संजय वाल्मीकि, अंकित शर्मा, सोनू शर्मा, मोहित चौधरी, भूपेंद्र वशिष्ठ, नवाज, दीपक आदि मौजूद रहे।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत