भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बिपिन कैंथोला ने कहा कि कांग्रेस और हरीश रावत मोदी जी व भाजपा की जनता में बढ़ती जा रही स्वीकार्यता से बौखला गए है, कैंथोला ने कहा कि रावत व कांग्रेस अध्यक्ष पूरी तरह से अब हतोत्साहित हो गए है, जिस कारण दोनों ही अर्नगल बयानबाजी कर रहे है, उन्हें अपने अंदर भी झांक कर देख लेना चाहिए, गोदियाल केदारनाथ त्रासदी में गर्भगृह में जूते पहनकर जाते है हरीश रावत दीपावली पूजन में जूते तक नही उतारते है , यह केवल बयानबाजी तक सीमित रह गए है, कैंथोला ने कहा कि जनता जानती व समझती है जिस पार्टी के आला नेता एक्सीडेंटल भक्त बनते है उनसे यही अपेक्षा रह सकती है , कैंथोला ने कहा कि जिस पार्टी की प्रमुख राम के अस्तित्व को नकारती हो , कोर्ट में शपथपत्र देती हो आज उनके नेता लाडले केवल जनता को चुनाव में वोट लेने के लिए भक्त बनने का जो आडम्बर कर रहे है वह उत्तराखंड देवभूमि की जनता जानती है , कैंथोला ने कहा कि जनता बहरूपियों के बहकावे में अब आने वाली नही है, कैंथोला ने कहा कि रावत आज कल बेरोजगारी के दौर से गुजर रहे है, इस लिए नए नए प्रयोग करके जनता को भरमाने का काम करना चाहते है लेकिन ये जनता है सब जानती है , केन्थोला ने कहा कि कांग्रेस के झूठे प्रोपड़ेंगे में जनता अब आने वाली नही है, अब उत्तराखंड की जनता मन बना चुकी है कि उत्तराखंड में फिर से मोदी जी के संरक्षण में डबल इंजन सरकार को प्रचण्ड बहुमत से फिर लाना है और इसी जमीनी हकीकत को देखकर रावत बौखला गए है, ओर अपनी बौखलाहट को छिपाने के लिए रावत हल्की व झूठी राजनीतिक बयानबाजी कर रहे है जिसका जबाब जनता उनको व उनकी पार्टी को 2022 में इकाई के आंकड़े में समेटकर दे देगी।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत