उत्तराखंड में कोरोना जांच पिछले नौ महीनों में रिकार्ड स्तर पर गिर गई है। कोरोना काल के 86 वें सप्ताह के दौरान राज्य में महज 56 हजार के करीब सैंपल जांच हुए हैं। इससे कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। एसडीसी फाउंडेशन की ओर से रविवार को जारी आंकडों के अनुसार राज्य में पिछले एक सप्ताह के दौरान केवल 56384 सैंपलों की ही जांच हुई है। जबकि इससे पहले के सप्ताह में राज्य में कुल 83 हजार के करीब सैंपलों की जांच हुई थी।
एसडीसी फाउंडेशन के संस्थापक अनूप नौटियाल ने बताया कि पिछले नौ महीनों के दौरान यह पहला मौका है जब राज्य में इतनी कम जांच हुई है। उन्होंने बताया कि इससे पहले इतने कम सैंपलों की जांच फरवरी के माह में हुई थी। हालांकि राज्य में फिलहाल संक्रमण की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और एक्टिव मरीज भी बहुत कम है। संक्रमण दर और मृत्यु दर भी राज्य में बेहम कम बनी हुई है।
एसडीसी फाउंडेशन के संस्थापक अनूप नौटियाल ने बताया कि राज्य में भले ही संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है लेकिन इतनी कम संख्या में जांच से परेशानी खड़ी हो सकती है। त्यौहारी सीजन में बड़ी संख्या में लोग भीड़ में जुटे हैं और बाजारों में भी लोग उमड़ रहे हैं। ऐसे में कोरोना सैंपलों की जांच बढ़ाए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को जांच पर विशेष फोकस करना चाहिए।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत