प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने दूसरे कार्यकाल में पांचवीं बार केदारनाथ धाम पहुंचे हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री के अपने पहले कार्यकाल में वह चार बार केदारनाथ पहुंचे थे।
शुक्रवार को प्रधानमंत्री सुबह विशेष विमान से देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित अन्य मंत्री व नेताओं ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। कुछ देर यहां रुकने के बाद मोदी एमआई हेलीकॉप्टर से केदारनाथ के लिए रवाना हो गए।
उन्होंने केदारनाथ मंदिर में करीब 15 मिनट बाबा केदार की पूजा-अर्चना की व जलाभिषेक किया। प्रधानमंत्री ने केदारनाथ में आदि शंकराचार्य की मूर्ति का लोकार्पण भी किया और करीब चार सौ करोड़ के पुनर्निर्माण कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘जय बाबा केदार’ के जयकारों के साथ अपना संबोधन शुरू किया। उन्होंने कहा कि यह भारत की संस्कृति की व्यापकता का आलौकिक दृश्य है। उन्होंने देश के सभी साधु-संतों को प्रणाम किया। कहा कि भारत की महान ऋषि परंपरा है। कहा कि मैं यहां जब भी आता हूं कण-कण से जुड़ जाता हूं।
कहा कि गरुड़चट्टी से मेरा पुराना नाता है। गाेवर्धन पूजा के दिन मुझे केदारनाथ दर्शन का सौभाग्य मिला है। केदारनाथ में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं। 2013 की आपदा के दौरान मैंने यहां की तबाही को अपनी आंखों से देखा था।



More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत